दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो सेना के दस्तावेजों को दूसरे देशों को जासूसों के जरिए भेज रहे थे।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो सेना के दस्तावेजों को दूसरे देशों को जासूसों के जरिए भेज रहे थे। राजस्थान के पोखरण में क्राइम ब्रांच ने 41 वर्षीय हबीबुर रहमान के घर छापा मारा और वहां सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिले।
उन्होंने कहा कि हमने हबीबुर को गिरफ़्तार किया। हबीबुर भारतीय सेना में सप्लाई कांट्रेक्टर है। हबीबुर ने पूछताछ में बताया कि सेना का एक जवान परमजीत आगरा में तैनात था वह उससे मिला हुआ था। हबीबुर ने परमजीत को सुरक्षा से जुड़े गुप्त दस्तावेज देने की बात कही।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हबीबुर के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते हैं। यह पहले पाकिस्तान जा चुका है। उसी दौरान हबीबुर पाकिस्तान की एजेंसियों के संपर्क में आया। उन्होंने बताया कि परमजीत को सेना की गुप्त जानकारी देने के लिए हबीबुर की तरफ से हवाला के जरिए पैसे दिए गए। हमने इनके बैंक अकाउंट सीज किए और पता चला कि इन्हें इनके हैंडलरों के जरिए पैसे दिए गए। परमजीत भी गिरफ़्तार हो गया है। मामले में जांच अभी जारी है।
क्राइम ब्रांच ने ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो सेना के दस्तावेजों को दूसरे देशों को जासूसों के जरिए भेज रहे थे।राजस्थान के पोखरण में क्राइम ब्रांच ने 41 वर्षीय हबीबुर रहमान के घर छापा मारा और वहां सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज मिले: प्रवीर रंजन, दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP क्राइम