शिवमंगल मौर्य इंटर काॅलेज ने प्राप्त किया तहसील में तीसरा स्थान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 34 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार-रायबरेली। विकासखंड क्षेत्र के शिव मंगल मौर्य इंटरमीडिएट काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने तहसील ऊंचाहार में तीसरा स्थान लाकर दबदबा कायम रखा। हाईस्कूल के छात्र आदित्य विश्वकर्मा ने 93ः अंक लाकर काॅलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांशु ने 92.5ः अंक लाकर द्वितीय स्थान और ज्योति में 89.3ः अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में दीक्षा ने 91.6ः अंक लाकर प्रथम स्थान, श्वेता मौर्या ने 83.2ः अंक लाकर द्वितीय स्थान और आदित्य सिंह ने 81.6ः अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल 98ः रहा। छात्रों ने सफलता का श्रेय काॅलेज के कुशल प्रबंधन और अनुशासन तथा अध्यापकों के गुणवत्तापूर्ण अध्यापन को दिया, काॅलेज के प्रबंधक डा0 मौर्य, प्रधानाचार्या मीरा मौर्य, एसवएनव साहू, सुरेश मौर्य अध्यापकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।

Next Post

न्यू स्टैंडर्ड स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

(राममिलन […]
👉