सीओ के आश्वासन पर पत्रकारों ने अपना क्रमिक अनशन किया स्थगित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 48 Second

(अरविन्द कुमार) कोंच (जालौन)। गत सप्ताह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के दौरान समाचार संकलन करने गये पत्रकार अरुण पटेल के विरुद्ध बगैर किसी जांच के ही फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज कराये जाने से आक्रोशित स्थानीय पत्रकार चंदकुआं चैराहा स्थित रानी लक्ष्मीबाई के स्मारक पर बुधवार को क्रमिक अनशन के दूसरे दिन भी डटे रहे। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब कोंच तहसील इकाई के संरक्षक मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम दास रिछारिया की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे अनशन शुरू हो गया। वहीं दोपहर में सीओ के प्रतिनिधि के तौर पर अनशन स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा दिये गए आश्वासन पर पत्रकारों ने फिलहाल अपना अनशन स्थगित कर दिया है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई कोंच के बैनर तले स्थानीय पत्रकारों द्वारा चलाये जा रहे क्रमिक अनशन के दूसरे दिन की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई। अनशन पर बैठे पत्रकारों ने साथी पत्रकार अरुण पटेल को इंसाफ दिलाये जाने की एक साथ हुंकार भरते हुए जमकर नारेबाजी की।पत्रकारों ने कहा कि किसी भी घटना में मौके पर जाकर घटना की सच्चाई कर उस घटना को समाज के सामने लाने का काम करना पत्रकार का नैतिक दायित्व व कर्तव्य है, लेकिन घटना की एफ आईआर में किसी पत्रकार का नाम साजिश के तहत फर्जी रूप से शामिल करना लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की हत्या करना है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, स्थानीय पत्रकारों द्वारा किये जा रहे अनशन को अपना समर्थन देने के लिए जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलों के पत्रकारगण भी बुधवार को सक्रिय हो उठे जिसकी भनक लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सजग हो गया। दोपहर करीब 1 बजे सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी ने अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को अपने प्रतिनिधि के रूप में अनशन स्थल पर भेजा। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने अनशन पर बैठे पत्रकारों को आश्वासन देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि उक्त घटना की गहराई से विवेचना की जा रही है, विवेचना पूरी होते ही निर्दोष पत्रकार का नाम शीघ्र ही दर्ज एफआईआर से हटाया जायेगा। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ने अनशन स्थल से ही डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा से भी दूरभाष पर वार्ता की जिसके बाद सर्वसम्मति से अनशन पर बैठे पत्रकारों ने अपना अनशन स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर वायदाखिलाफी की गई तो सभी पत्रकार पुनः आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान संरक्षक मंडल सदस्य रमेश तिवारी, असद अहमद व पुरुषोत्तम दास रिछारिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, अशफाक खान, मो. अफजाल अहमद, जिला सचिव हरिओम यागिक, तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, तहसील महामंत्री तरुण निरंजन, दिलीप पटेल, सौरभ मिश्रा, राहुल राठौर, जय प्रकाश रावत, रवि द्विवेदी, संजय यादव, मो. यूसुफ, विवेक चड्ढा, ऋषि झा, सौरभ झा, विवेक द्विवेदी, नवीन कुशवाहा, मो आलम, अजय खाबरी, अरविन्द पिरौना आदि पत्रकार रहे संचालन डा. मृदुल दांतरे व आभार तरुण निरंजन ने व्यक्त किया।

Next Post

फिट इंडिया स्पोर्ट्स मीट 2022-23 का आयोजन, करनलगंज खेल मैदान पर हुआ संपन्न

(अशफी […]
👉