Read Time58 Second
(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को, संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु सभी राज्य सरकार के कार्यालयों, स्वायत्तशासी, निकायो,ं शैक्षणिक संस्थानों से अपेक्षा है कि 26 नवम्बर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के पाठन के बाद सविधान के संदर्भ में वाद-विवाद, वेबिनार, गोष्ठी आदि का आयोजन कराते हुए समारोह के फोटोग्राफ उपलब्ध करायें।