Read Time1 Minute, 34 Second
पुष्कर सिंह
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी लहरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त आशीष उर्फ गोध्धन पुत्र गयादीन निवासी अहिरनपुरवा मजरा तेजवापुर थाना लहरपुर सीतापुर को 01 अदद अवैध शस्त्र मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 710/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह,.उ0नि0 निर्मल कुमार तिवारी,हे0का0 अवधेश सिंह सेंगर,हे0का0 हृदयेश कुमार तिवारी ,का0 राजकुमार, आदि लोग शामिल रहें।