सवैया तिराहा में संपन्न हुए विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 15 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। क्षेत्र के सवैया तिराहा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल सजाया गया जिसमें प्रतिदिन आरती के साथ प्रसाद वितरण किया जाता था मंगलवार नवमी के अवसर पर सुबह कन्याओं का भोज कराया गया इसके बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम जय माता दी के जयकारे के साथ शुरू किया गया।
जिसमें पहुंच कर हजारों की संख्या में मां भक्तों ने पूरी, सब्जी, खीर, नुक्ती आदि प्रसाद के रूप में ग्रहण किया इस मौके पर जेपी शुक्ला, नरेंद्र बहादुर सिंह, पवन अग्रहरि, देशराज मौर्य, पारस अग्रहरि, पप्पू अग्रहरि, सुरेंद्र बहादुर सिंह, विनोद अग्रहरि, कृष्णा पांडे, मनोज चैरसिया, दीपू चैरसिया, राजू मौर्य, आर्यन मौर्य, अमर अग्रहरि, दीपक सोनकर, अजय शुक्ला, बबलू अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

समाजसेवी राहुल पांडे बने किसान मंच के प्रदेश प्रवक्ता

(सौरभ […]
👉