दिल्ली और पंजाब के बीच हुआ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट, केजरीवाल ने बताया क्या है ये समझौता

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 55 Second
  • अप्रैल 26, 2022  

केजरीवाल ने कहा कि कहा जाता है भाजपा शासित इंदौर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है। तो बीजेपी की एमसीडी को नॉलेज शेयरिंग कर दिल्ली में सफ़ाई करनी चाहिए थी। हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल, फिनलैंड से सीख कर ठीक किए।

केजरीवाल ने कहा कि कहा जाता है भाजपा शासित इंदौर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर है। तो बीजेपी की एमसीडी को नॉलेज शेयरिंग कर दिल्ली में सफ़ाई करनी चाहिए थी। हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल, फिनलैंड से सीख कर ठीक किए। तो क्या दिल्ली की सरकार फिनलैंड से चल रही है? अभी सीएम स्टालिन दिल्ली आए, तो क्या तमिलनडु की सरकार दिल्ली से चल रही है?हमने कनाडा, यूएस के स्कूल और अस्पताल भी देखे हैं लेकिन दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों का जो कॉन्फिडेंस है और यहां जैसी टेक्नलॉजी को हम नेक्ट लेवल पर ले जाकर पंजाब में लागू करेंगे।

केजरीवाल ने बताया कि पंजाब में 117 स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी। मान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली सेवाएं मुहैया कराना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और पंजाब इस संबंध में दिल्ली से सीख सकता है, जहां इन क्षेत्रों में बहुत काम किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भी खेती के बारे में पंजाब से सीख सकता है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हर राज्य दूसरे राज्यों के अच्छे कामों से सीखना शुरू कर दे, तो भारत का विकास होगा।

Next Post

देश में आ गया बच्चों का कोरोना कवच, 6 से 12 के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन

 अप्रैल […]
👉