अप्रैल 22, 2022 1
महिला अपने बच्चों के साथ घर जा रही थी और इसी बीच एक शख्स उसका पीछा करने लगता है। दोपहर करीब 2:10 पर आरोपी ने महिला को उसके बच्चों के सामने चाकू मार दिया। महिला ने अपनी जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह बच नहीं पाई।
दिल्ली के साउथ-वेस्ट के सागरपुर थाना इलाके में गुरूवार को एक आरोपी ने महिला का उसके बच्चे के सामने कत्ल कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसमें दिखाया जा रहा है कि आरोपी पहले महिला का पीछा करता है और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर देता है। बता दें कि आरोपी हत्या के बाद से फरार है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर को सागरपुर थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें सूचना दी गई कि एक महिला की चाकू से हत्या कर दी गई है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह तुंरत वारदात वाली जगह पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि वारदात वाली जगह सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।