(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। भाजपा द्वारा ऊंचाहार के उत्सव लान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी विवेक विक्रम सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के संगठन महामंत्री व ऊंचाहार से बीजेपी प्रत्याशी अमरपाल मौर्य थे कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया अपने संबोधन में श्री मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया कहा कि इस 16 दिन में आप लोगों ने जो हमें प्यार मान सम्मान दिया है वह मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा आप सबके बीच में हमेशा बना रहूंगा 24 घंटे आपकी सेवा में लगा रहूंगा साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जिस उमंग व उत्साह के साथ में आप लोगों ने पूरे चुनाव में साथ दिया है वैसा ही उमंग हमेशा बना रहे। साथ ही श्री मौर्य ने कहा कि जैसे उस समय का अहंकारी राजा हिरण्यकश्यप था उसको समाप्त करने का काम जैसे भगवान नरसिंह को अवतार लेकर भक्त पहलाद की रक्षा करने के लिए करना पड़ा उसी तरह जो हमारे सामने विधानसभा जनता की है वह भक्त प्रहलाद की तरह है जब तक यहां से राक्षसों का विनाश नहीं हो जाता अब तक यह बात हमें अपने मन में बनाए रखनी है कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रत्याशी ने फाग गायन करने वालों के साथ फाग गया और गुलाल व गुलाब की होली खेली। साथ ही आए हुए सभी कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से गले भी मिले। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गजाधर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, ब्लाक प्रमुख दल बहादुर सिंह, ठाकुर बृजेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य, अजय यादव, जितेंद्र सिंह, पुत्ती लाल मौर्य, रघुराज प्रताप सिंह, राम लखन गुप्ता, अभिलाष चंद्र कौशल, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, गुड्डू यादव, सोनू सिंह, अजीत मौर्य, श्री रामपाल, दिलीप सिंह, अजय मौर्य, कुलदीप मौर्य, मोहित श्रीवास्तव, मुकेश मौर्य, सुनील शुक्ला फाफामऊ विधानसभा, जितेंद्र सिंह सेमरा, दिनेश मौर्य, ओम प्रकाश साहू, दीपू मौर्य, अभिषेक वर्मा, फूलचंद लोधी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा द्वारा ऊंचाहार में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
Read Time3 Minute, 19 Second