(प्रदीप यादव) बहराइच। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों को नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत राजाराम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगवल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर में शिक्षण स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी गयी।
प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षण स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं का आहवान किया गया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों को मतदाता पंजी करण कराये जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के द्वारा हम एक जिम्मेदार प्रतिनिधि का चयन कर सकते हैं जो हमारे देश के विकास के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसलिए मतदान करते समय हमें किसी प्रकार प्रलोभन का लालच नहीं करना चाहिए। बल्कि निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
राजाराम सिंह उ.मा.वि. गंगवल में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
Read Time1 Minute, 51 Second