(शाहबाज अंसारी) प्रयागराज। वाराणसी से प्रतिज्ञा यात्रा लेकर प्रयागराज पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संगमनगरी के साथ जानबूझकर भेदभाव कर रही है। एक के बाद एक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों को बंद करके जिले का रुतबा कम कर रही है।
बुधवार सुबह मीडिया के सामने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने इस धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी का मान-सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हैरत है कि लगातार हो रहे भेदभाव के खिलाफ किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक एक शब्द नहीं बोला। जनता इस अपमान का बदला विधानसभा चुनाव में जरूर लेगी। प्रतिज्ञा यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से साबित हो चुका है कि भाजपा का जाना तय है तो कांग्रेस का आना भी तय है। तिवारी ने कांग्रेस के 8 वचनों का जिक्र करते हुए दावा किया कि किसान, युवा के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान व उन्नति के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा आनंद भवन से रवाना होकर गंगापार क्षेत्र के कई इलाकों से होते हुए प्रतापगढ़ को रवाना होगी।
सरकारी कार्यालयों को बंद कर घटा रहे प्रयागराज का रुतबा
Read Time1 Minute, 43 Second