आर्यन खान केस में बेहद चौंकाने वाला खुलासा, शाहरुख़ से 25 करोड़ रुपए मांगे गए? आरोपों पर बोले वानखेड़े – करारा जवाब देंगे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 54 Second
  • अक्टूबर 24, 2021  

प्रभाकर का ये भी आरोप है कि उसे गोसावी ने 50 लाख कैश कलेक्ट करने के लिए भेजा था। बता दें कि प्रभाकर इस क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह भी हैं। प्रभाकर ने गवाहों से 10 ब्लैंक पेपर पर दस्तखत कराने का भी दावा किया है।

आर्यन खान ड्रग्स केस में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। एनसीबी के गवाह किरण गोसावी के बॉर्डीगार्ड प्रभाकर सैल के एक हलफनामा देकर कई बड़े आरोप लगाए हैं। प्रभाकर का आरोप है कि उसने गोसावी को 25 करोड़ की डील की बात करते हुए सुना। प्रभाकर ने ये भी दावा किया कि उसने गोसावी को शाहरुख खान की मैनेजर से बात करते हुए देखा। प्रभाकर का दावा है कि मर्सिडीज कार में पूजा डडलानी के बीच बातचीत हुई। प्रभाकर का ये भी आरोप है कि उसे गोसावी ने 50 लाख कैश कलेक्ट करने के लिए भेजा था। बता दें कि प्रभाकर इस क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के गवाह भी हैं। प्रभाकर ने गवाहों से 10 ब्लैंक पेपर पर दस्तखत कराने का भी दावा किया है। प्रभाकर के इस आरोपों के बाद ये सवाल उठने लगा कि क्या वाकई शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगे गए थे?

वानखेड़े को दिए जाने थे 8 करोड़

प्रभाकर के मुताबिक, गोसावी और सैम ने अपनी बातचीत में 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। बाकी बचे पैसे दूसरों में बंटेंगे. इसकी अगली सुबह प्रभाकर सैल को टोरेडो भेजा गया था, जहां उनसे एक सफेद गाड़ी से 50 लाख रुपए लिए थे।

समीर वानखड़े ने कहा- करारा जवाब देंगे

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े ने मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा है कि वह इसका ‘करारा जवाब’ देंगे। एजेंसी के सूत्रों ने दावों को “निराधार” बताया है, और यह सवाल किया कि अगर पैसे लिए गया होता तो , “कोई जेल में क्यों होता?”

Next Post

E-Paper 26 October 2021.log

Click […]
👉