(मो0 हनीफ) विगत वर्षों के भाती इस वर्ष भी नूरी मस्जिद आजाद लैंड सुभानी खेड़ा तेलीबाग लखनऊ पर नूरी मस्जिद के इमाम मोहम् मद कमरुद्दीन के नेतृत्व में एक जलसा का प्रोग्राम रखा गया जोकि दूर दराज से आए हुए मौलाना ने अपने तकरीर से लोगों के दिल को जीत लिया और छोटे-छोटे बच्चे ने नाते कलाम से महफिल में एक जान डाल दी। इस प्रोग्राम का रखने का मकसद यह रहता है की आपस में भाईचारा प्यार मोहब्बत कायम रखना मौलाना कमरुद्दीन ने अपने कलाम में बताया कि दुनिया में सबसे पहले इंसा नियत और मोहब्बत रखनी चाहिए क्योंकि हमारे सहाबा ने मोहब्बत कायम रखने के लिए तमाम सारी कुर्बानियां दी आज जो भी हम हैं अपने सहाबा के बताए हुए नक्शे कदम पर चलने वाले हैं आपस में भाईचारा बनाए रखने के लिए यह प्रोग्राम रखा जाता है इस प्रोग्राम में जमीन के नीचे और आसमान के ऊपर की बात तकरीर में की गई इस प्रोग्राम में हमारे बड़े भाई वरिष्ठ संवाददाता इरशाद खान ने शिरकत की यहां के पुलिस प्रशासन को उनके द्वारा अवगत कराया गया इनका बड़ा योगदान रहा।
नूरी मस्जिद पर संपन्न हुआ ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम
Read Time1 Minute, 36 Second