नवमी व विजयादशमी पर ज्वारे की शोभयात्रा निकाल हुआ मंदिरों में कन्या भोज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second

मइया के जयकारों से गूंजा क्षेत्र दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओ का जनसैलाब
(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन। नवमी पर क्षेत्र के द्दार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं द्वारा ज्वारों की शोभयात्रा निकाल पूजा अर्चना की गयी वही मंदिरों पर जगह जगह कन्या भोज करवाकर प्रसाद वितरण किया गया वही अंतिम दिन मंदिरों में दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा जिससे माता के जय कारों से क्षेत्र गूंजता रहा। बबीना बड़ी माता मंदिर में प्रति वर्ष की भांति एकादशी को माता रानी की विसर्जन से पूर्व यात्रा निकाल मैया के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा।
ज्ञातव्य हो कि नवरात्रि के अंतिम दिवस नवमी व दशमी पर सभी श्रद्धालुआंे द्वारा ग्राम बबीना व कदौरा में ज्वारों की शोभयात्रा निकाली गयी एव भक्तगणों द्वारा लाल पताका लेकर माता रानी के दरबार पहुंचकर हवन पूजन किया गया वही बड़ी माता मंदिर सहित बालमीक आश्रम आदि स्थलों पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी साथ ही कन्या भोज भी कराया गया वही मंदिरों में अलग अलग देवी देवताओं के स्वरूप में कन्याओं को सुसज्जित कर झांकिया देवी मां की प्रतिमाओं के समक्ष सजाई गयी वही बड़ी माता मंदिर में पुजारी श्री कांत द्विवेदी व रामबाबू द्विवेदी सहित श्रद्धालुगनो द्वारा हवन यज्ञ कराकर विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान किया गया वही आरती गान प्रभाकर द्विवेदी नीरज सिंह लवकुश द्विवेदी सौरभ सिंह भोला शिवम व आकाश राजावत सौरभ सिंह मरगायां सभी के द्वारा करवाया गया साथ ही नगर में सभी प्रतिमा विराजित स्थलों में सुबह शाम नवरात्रि के अंतिम दिन की भव्य सजावट व झांकिया सजाई गयी। वहीं रात्रि में मइया के दरबार मे कीर्तन अचरी आयोजन में अनुज दुबे रवि कांत दुबे प्रभाकर दुबे श्रीधर सहित अन्य के द्वारा किया गया।
वही क्षेत्र के कुछ मंदिरों से माता रानी का विधि विधान से शोभयात्रा निकाल विसर्जन के लिए ले जाया गया जिसमे जगह जगह मैया की भक्त गनों द्वारा पूजा अर्चना करते हुए मा को विदा किया गया साथ ही भक्त श्रद्धालू माता की भक्ति रस में झूमकर नाचते व गुलाल उड़ाते दिखे।

Next Post

रामलीलाओं में सीतापुर रोड स्थित बख्शी का तालाब की रामलीला का है प्रमुख स्थान

(सौरभ […]
👉