(देवेंद्र कुमार सिंह) रामकोट-सीतापुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने मो. नसीम अली को संगठन के प्रति श्रद्धा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के असंगठित किसानों, मजदूरों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के संघर्ष को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर एवं मंडल अध्यक्ष लखनऊ मोहम्मद शकील व प्रदेश महासचिव इशराक गाजी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य और पदाधिकारियों से विचार विमर्श करते हुए उन सभी की सहमति से मो. नसीम अली को जिला सचिव, व सोनू सिंह उर्फ सोनू लाला को मंडल महासचिव लखनऊ मनोनीत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर ने कहा कि आपको यह पदभार इस विश्वास के साथ सौंपा जाता है कि आप राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन द्वारा बनाए गए संविधान का पूरी निष्ठा ईमानदारी से पालन करेंगे तथा समस्त मजदूर वर्ग के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण से संबंधित जो भी कार्य होंगे उसे संगठन की नीति एवं सिद्धांतों के अनुरूप संपादित करेंगे तथा संगठन के प्रसार एवं विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि संगठन से जुड़े लोग राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की नीतियों और सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
मो. नसीम अली ने कहा कि जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा पूरे मनोयोग से संगठन के विस्तार एवं उसकी मजबूती के लिए कार्य करूंगा।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप बहादुर, प्रदेश महासचिव इशराक गाजी, मंडल अध्यक्ष लखनऊ मोहम्मद शकील, मंडल सचिव लखनऊ सोनू सिंह, मंडल महासचिव लखनऊ सोनू सिंह उर्फ सोनू लाला, जिला सचिव सीतापुर मो. नसीम अली, ब्लाक अध्यक्ष सिधौली रवि रावत, सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
नसीम बने किसान म0 संगठन के जिला सचिव
Read Time2 Minute, 52 Second