(प्रदीप यादव) उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना डी बी टी के प्रेरणा पोर्टल पर अभिभावकों के बैंक संबंधी दस्तावेज फीडिंग के संबंध में तजवापुर विकास क्षेत्र के समस्त प्रधान अध्यापकों की समीक्षा बैठक का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक में स्थिल फीडिंग वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई,और दो दिन में अभिभावकों के बैक खातों की फीडिंग संतोषजनक न होने पर अध्यापकों के बेतन बाधित करने की बात कही।
अध्यापको को डाटा फीडिंग में आ रही समस्याओ का भी निदान करते हुए बी आर सी पर हर सम्भव मदद की भी बात कही,जिस पर शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।
बैठक में अनिल कुमार सिंह,प्रदुम्न कुमार पांडेय, आराधना गुप्ता,सूफिया बेगम,अर्चना यादव,दीपांकी, आकांक्षा सिंह,उदय प्रताप सहित सैकड़ो प्रधान शिक्षक उपस्थित रहें।
डी बी टी की धीमी फीडिंग पर बी ई ओ ने प्रधानाध्यापकों को लगाई फटकार
Read Time1 Minute, 33 Second