किसान हत्याकाण्ड के खिलाफ श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 15 Second

(हनीफ अंसारी) लखनऊ। लखीमपुर के तिकोनिया में जघन्य किसान हत्याकाण्ड के खिलाफ आज लखनऊ स्थिति दारोगा खेड़ा कानपुर रोड में श्रद्धांजलि सभा की गयी।
किसानों की जघन्य हत्या के जिम्मेदार गृह राज मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी को मंत्री मंडल से बर्खास्त करों ! हत्यारों को गिरफ्तार करो ! राज दमन पर रोक लगाओ ! आदि मांग की गई।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले ) के क्स्ज् के सदस्य त्ठ ैपदही ने कहा कि भाजपा के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा के द्वारा आन्दोलन कारी किसानों के ऊपर गाड़ी से कुचलकर और गोली चलाकर किए गए जघन्य हत्याकांड की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि किसान विरोधी-देश विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए दिल्ली वार्डर पर किसान आन्दोलन को दस महीने से ज्यादा दिन हो गए. सरकार द्वारा आंदोलन को बदनाम करने व दमन की तमाम कोशिशों के बावजूद यह समाज के सभी तबकों के समर्थन से देशव्यापी फैलाव ले चुका है। अभी संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितंबर का भारत बंद अभूतपूर्ण सफल रहा।इस आंदोलन को मिल रहे व्यापक समर्थन से घबराकर मोदी – योगी
सरकार ने लखीमपुर -खीरी जिले के तिकोनिया में गृहराज्य मंत्री के बेटे के नेतृत्व में किसानों को गोली व गाड़ी से रौंदकर मार डाला गया है ।
भाकपा (माले ) राज्य कमेटी सदस्य मीना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को कुचलते हुए विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोक कर गिरफ्तार किया गया। किंतु इस हत्याकांड के जिम्मेदार गृहराज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नही किया गया इतना ही नहीं योगी सरकार हत्यारे मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को बचाने में लगी रही है लेकिन जन दबाव के कारण गिफ्तार करना पड़ा है । जब तक केंद्रीय राज मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तक आंदोलन जारी रहेगा ।
सभा मे प्रमुख रूप से –
त्ठ ैपदही , त्ल्। के नेता ओमप्रकाश राज , डन् ेपककपुनप , अमरनाथ सिंह , जिलाजीत पाल , अमर पाल मुस्ताक अहमद अंसारी रोज मोहम्मद हनीफ अंसारी पत्रकार समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए

Next Post

केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी-सपा प्रदेश अध्यक्ष

एमएलसी […]
👉