(अकील अहमद) राजधानी। लखनऊ के जहां गुमशुदा की रिपोर्ट लिखी जाती हैं वही पुलिस खोज बिन करने के बजाय तरह तरह की लापरवाही और परिजनों को परेशान करती है तो गुमशुदा के परिजनों को गंभीर परिणामों से गुजरना पड़ता है ,ठीक ऐसा ही एक मामला लखनऊ सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में लिखी गई गुमशुदा रिपोर्ट कृपाशंकर की है जो बीटेक का तृतीय वर्ष का छात्र था, आज उसकी लाश हरदोई जिले में मिली। इस कारण पुलिस के बर्ताव से मृत लड़के के परिजनों में रोष व्याप्त है। 30 सितंबर से लापता हुआ था जिसकी डेड बॉडी जिला हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर बरहुआ मोड़ के निकट एक बाग में बीते शुक्रवार को युवक का शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को घटना की सूचना जानकारी दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को उतरवाया और पहचान का प्रयास किया लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं मिले जिससे उसकी पहचान हो सके हरदोई में प्रकाशित पेपर की कटिंग के आधार पर कृपा शंकर के परिजनों ने संपर्क किया तब तय हुआ कि यह लाश कृपाशंकर की है । मृतक कृपाशंकर के परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस गंभीरता से लेती तो हमारे बच्चे की जान बच सकती थी।
लापता बीटेक छात्रा कृपा शंकर जिला हरदोई में मिली लाश
Read Time1 Minute, 54 Second