बहराइच-लखीमपुर सीमा पर दूसरे दिन भी प्रशासन रहा मुस्तैद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 23 Second

(प्रदीप यादव) मिहींपुरवा /बहराइच। लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना में नानपारा के भी दो किसानों की मौत हो गयी थी जिनका दाह संस्कार मंगलवार को होना था। किसानो के शव दाह संस्कार को पूरे सम्मान के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिन भर प्रशासन पूरी तरह सजग रहा।
इसी क्रम में मंगलवार को लखीमपुर बहराइच सीमा पर पुलिस प्रशासन ने नजर जमाये रखी। नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे पर स्थित थाना मोतीपुर के जालिम नगर चैकी पर थानाध्यक्ष मोतीपुर आर.पी. यादव पुलिस टीम के साथ मौजूद रहकर हाईवे पर गुजरने वाले सभी वाहनो को रोक कर पूछताछ की।
थाना सुजौली अंर्तगत चैधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर सुजौली थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने जवानों के साथ मुस्तैद दिखाई दिए सुजौली पुलिस के जवान बहराइच- लखीमपुर सीमा पर लगातार 24 घंटे चैकसी करते देखे गये।

Next Post

जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

(प्रदीप […]
👉