मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनपद में 484.41 करोड़ रुपए लागत की कुल 167 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time15 Minute, 51 Second

(देवेंद्र कुमार सिंह) सीतापुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गांधी महाविद्यालय सिधौली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रू0 484.41 करोड़ की कुल 167 परियोजनाओं का लोकार्पणध्शिलान्यास किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने 3.13 करोड़ की लागत से निर्मित एम0एस0डी0पी0 योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड महमूदाबाद के ग्राम लैलखुर्द में राजकीय इण्टर कालेज का लोकार्पण किया। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य स्थित देवदेवेश्वर एवं कोरौना स्थित द्वारिकाधीश मंदिरों के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिसकी लागत 4.36 करोड़ रूपये हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय हाईस्कूल विशुनपुर, राजकीय हाईस्कूल कुचलई, राजकीय हाईस्कूल जुवापुरवा, राजकीय हाईस्कूल सरौरा, राजकीय हाईस्कूल रघैटा सिरकिडा, राजकीय हाईस्कूल सलारपुर दारापुर, राजकीय हाईस्कूल लालपुर, राजकीय हाईस्कूल पचदेवरा का भी लोकार्पण किया। इसमें प्रत्येक की निर्माण लागत 70 लाख रूपये है। 19 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महमूदाबाद में आक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य, 23 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में आक्सीजन प्लांट का निर्माण, 1 करोड़ 57 लाख रूपये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखराकलां का निर्माण, 1 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुड़कुड़ा के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। बाढ़ से राहत हेतु सिंचाई विभाग की 03 परियोजनाओं का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया, जिसमें 04 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से तहसील लहरपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ग्राम लखनीपुर के डाउनस्ट्रीम, भानपुर मल्लापुर, काजीबेहड़ व अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा हेतु स्टड निर्माण, 04 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से तहसील लहरपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ग्राम कोल्हूपुरवा, बम्बैहला, गलबापुर, मुगलापुर व अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा हेतु स्डट निर्माण, 06 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से तहसील लहरपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ग्राम रतौली, बम्बैहला, गलबापुर, मुगलापुर व अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा हेतु स्टड निर्माण कार्य शामिल हैं। इस प्रकार उन्होंने कुल 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 150 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थी परक योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों चन्द्र प्रकाश, पवन, सरस्वती, कविता, इसरार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों मुन्ना लाल, माया देवी, रामदास, सुमन देवी, जमील को चाभी का वितरण किया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालयों का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किये जाने के क्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सरला कुमारी, नाजिया बानों, इन्द्र कुमारी दीक्षित, सुमन, वंदना को सामुदायिक शौचालयों की चाभी का वितरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों मुस्कान चैरसिया, हर्षिल चैरसिया, विशाल यादव, आकर्ष जायसवाल, सिमरन जायसवाल को स्वीकृति पत्र वितरित किया। राशि श्रीवास्तव, सृष्टि श्रीवास्तव, माही बंसल, ज्योति एवं अपूर्वा जायसवाल को कन्या सुमंगला योजना का स्वीकृत पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री मत्स्य सपंदा योजना के लाभार्थी अनुपमा सिंह को डेमों चेक का वितरण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों अमित कुमार एवं मनीष को टूल किट वितरित की गयी तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी शैलेन्द्र कुमार को चेक वितरण किया गया। पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की ड्यूटी में कोविड-19 से संक्रमित होने पर मृत्यु के कारण रू0 30 लाख की अनुग्रह धनराशि का वितरण सरोज सिंह तोमर, अंजनी देवी, शांति देवी, सुरभी देशमुख को किया गया। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण रामदास, कमला, रंजीत, तेजपाल एवं विन्देश्वरी को किया गया। कृषि विभाग की योजना प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजीड्ेयू के अन्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों धीरेन्द्र कुमार, किशोरीलाल, सोनू एवं राधेश्याम को चेक वितरित की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी जनसभा को सम्बोधित करते हुये परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नैमिषारण्य की पावन भूमि को नमन करते हुये कहा कि जनपद सीतापुर में नैमिषारण्य हजारों वर्षों की विरासत को संजोये हुये है, जब दुनिया अंधकार में जी रही थी तब यहां 88 हजार ऋषियों ने तप कर ज्ञान का प्रकाश को सभी ओर प्रसारित किया। उन्होंने कहा कि जनपद सीतापुर में योजनाओं से अत्यधिक लोग लाभान्वित हुये हैं। लगभग सवा दो लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है तथा 05 लाख से अधिक परिवारों को उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है, जो कि देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा पहुंचाना तथा सभी का विकास करने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्रों तक पहुंच रहा है। कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिये भी व्यापक प्रबंध किये गये तथा पर्व त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये। बीमारियों से निपटने के लिये व्यापक चिकित्सा सुविधाओं के प्रबंध किये गये हैं। निःशुल्क राशन वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया गया। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो को धरातल पर देखा जा रहा है। योगी जी ने कहा कि पहले की सरकारों में अन्धेरे से उ0प्र0 की जनता परेशान थी लेकिन अब प्रदेश में भयमुक्त शासन और निर्बाध विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम है और वह भयमुक्त होकर अपना जीवन यापन कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश भ्रष्टाचार के लिये जाना जाता था। हमने दबंगईयों को चेतावनी दी है कि जो सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति करते है, गरीबों, कमजोरो को सताते है उनको ऐसी सजा दी गई है कि सात पीढ़ियां भी थक जायेगी लेकिन भुगतान नही कर पायेगीं। उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। भय मुक्त महौल में सभी त्यौहार मनाये जा रहे हैं तथा आस्था को सुरक्षा एवं सम्मान देने का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनधन, वृद्धा, निरश्रित, दिव्यांग पेंशन की राशि सीधा लाभार्थी के खातें मे भेजी जा रही है विचैलियो से मुक्ति मिली है, कोरोना काल में मुफ्त राशन मुहैया कराने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया है। प्रदेश सरकार लोक कल्याणकारी के रूप मे कार्य रही है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि शासन की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहें, जिससे जनपद सीतापुर में सुख व समृद्धि के मार्ग प्रशस्त हो रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रू0 का कर्ज सरकार द्वारा माफ किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रू0 वार्षिक किसानों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से खाते मे भेजी जा रही है। महिलाओं, गरीबो, मजदूरों, शोषित को बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायतों मे ग्राम सचिवालय की स्थापना कर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर कम्प्यूटर सहायक, बैंक सखी की भर्ती कर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ अन्य योजनाओं के फीडिंग का कार्य ग्राम स्तर पर किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद सीतापुर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की सरकार के द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यूपी में सुरक्षा का माहौल है और विगत साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोई भी दंगा नही हुआ।
मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर चलकर देश की आर्थिक ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में 4.50 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि आज जितनी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है, उसका गुणवत्तापूर्ण समय से कार्य पूर्ण कराने का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया कि गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ वांछित लोगों को मिला हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार गरीबों एवं असहाय लोगों के हितों के लिये दिन-रात बिना रूके, बिना थके, बिना डिगे, बिना झुके निरन्तर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश तथा जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सागर, विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डा0 लाल जी प्रसाद निर्मल, विधायक मलिहाबाद श्रीमती जय देवी कौशल, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा सहित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजनमानस मौजूद रहा

Next Post

E-paper 02 October 2021

Click […]
👉