(सौरभ श्रीवास्तव) बीकेटी। बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कठवारा के ककहरा घाट पर बीकेटी विधायक ने शमशान घाट का शिलान्यास किया । वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि इस ककहरा घाट पर पंचा यती राज विभाग द्वारा करीब 24 लाख 36 हजार रुपये की लागत से कार्य कराया जायेगा, जिसमें लगभग 170 मीटर की बाउंड्रीवाल, रजिस्ट्रेशन रूम, शांति स्थल, शौचालय, शवदाह ग्रह सहित कई कार्य होंगे वही इससे पहले भी इस घाट के पास विधायक अविनाश त्रिवेदी के अथक प्रयास से करीब 50 लाख रुपये की लागत से कार्य कराया जा चुका है , जिसमें घाट एवं मन्दिर का बहुत ही अच्छा कायाकल्प हुआ है, इसके आलवा चंद्रिका देवी रोड से ककहरा घाट तक आरसीसी सड़क का भी निर्माण सरकार द्वारा कराया गया है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामेन्द्र सिंहष्मोनू, खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह, वीरपाल सिंह, आशीष सिंह व ग्राम प्रधान/सचिव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
विधायक ने किया शमशान घाट का शिलान्यास
Read Time1 Minute, 44 Second