– मनीष गुप्ता के हत्यारोपियों को गिरिफ्तार किया जाए
– गोरखपुर के 6 पुलिसकर्मियों ने मिलकर की हत्या
– चार सूत्रीय माँगांे को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
(मनोज मौर्य) रायबरेली। उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल के 6 पुलिस कर्मियों ने कानपुर के प्रमुख व्यवसायी मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक होटल में जाँच करने के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मनीष गुप्ता के हत्यारोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजवादी व्यापार सभा ने जिलाधिकारी के कार्यालय के पोर्टिकों में धरना दिया। धरने के बाद महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए एस.डी.एम. को सौंपा। इस अवसर पर धरने का नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय सपा नेता ओ.पी. याव ने कहा कि उ0प्र0 में जंगलराज कायम है। सूबे की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। मनीष गुपता की पुलिस कर्मियों द्वारा की गयी हत्या योगी की ठोको नीति का परिणाम है। समाजवादी व्यापार सभा के महामन्त्री शत्रुघ्न पटेल ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्तिच की जाए। कोषाध्यक्ष मो0 शाकिब कुरैशी ने कहा कि व्यापारियांे को वरीयता के आधार पर शस्त्र लाइसेन्स निर्गत किये जाये।
उपाध्यक्ष अफसर हुसैन ने कहा कि मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी गुप्ता को सरकारी नौकरी दी जाए। सलोन विधान सभा अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने कहा कि मनीष गुप्ता के परिजनों को एक करोड़ रूपये का मुआविजा दिया जाये। व्यापारी नेता संजय पासी ने कहा कि रायबरेली जनपद में आए दिन हत्या, बलात्कार व अपहरण की घटनायें बढ़ रही है, कोई सुरक्षित नहीं है। सदर विधान सभा अध्यक्ष मो0 फुरकान खान ने कहा कि पुलिस मानवता से परे जाकर उत्पीड़न करती है। सपा नेता हेमंत कुशवाहा ने कहा कि उ0प्र0 की पुलिस एक पक्षकार बनकर कार्य कर रही है। प्रदर्शन के समय सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, अतुल द्विवेदी, बालेन्द्र यादव, अजय मौर्या, मो0 नौशाद रायनी, सुशील मौर्या, रवि यादव, अश्वनी यादव सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मनीष गुप्ता के हत्या आरोपियों की मांग को लेकर पुलिस विरोधी, सरकार विरोध व ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी।
समाजवादी व्यापार सभा ने डी.एम. के पोर्टिको में दिया धरना
Read Time3 Minute, 30 Second