(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी प्रेमिका को प्रेमी के घर वालों के द्वारा घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है प्रेमिका ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल युवती का क्षेत्र के ही एक युवक से करीब 1 साल पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था उसी दौरान वह अपने प्रेमी से मिलने गई थी तभी कुछ दूर पर क्रिकेट मैच खेल रहे कुछ युवक उसके पास आए और उसके साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया था दोनों पक्षों में समझौते के बाद प्रेमी के परिजन युवती को घर ले गए जहां पर कई महीनों तक रहने के बाद युवती पिता के घर चली आई आरोप है कि वापस प्रेमी के घर जाने पर उसके परिवारी जन लड़ाई झगड़ा करते हुए उसे घर से भगा दिया थक हार कर युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वही कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमिका को प्रेमी के घर वालों ने निकाला, प्रेमिका पहुंची पुलिस की शरण
Read Time1 Minute, 35 Second