जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर की मीटिंग को किया सम्बोधित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 52 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन) जिलाधिकारी महोदया के निदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी (वि0एवंरा0) पूनम निगम की अध्यक्षता में अगामी गान्धी जयन्ती 02 अक्टूबर 2021 के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम प्रातः 06ः30 बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्रातः 08ः00 बजे सभी सरकारीध्गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं गांद्दी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा समस्त विद्या लयों में ध्वजारोहण, गांधी जी के जीवन एवं कार्यो पर परिचर्चा एवं रामधुन गायन, प्रातः 08ः30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके आश्रितों का सम्मान – विकास भवन उरई में, प्रातः 08ः45 बजे 05 कि0मी0 पुरूष, 03 कि0मी0 महिला पैदल चाल प्रतियोगिता, प्रातः 09ः00 बजे चरखा कताई कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम, माहिल तालाब स्थित गांधी पार्क, प्रातः 09ः20 बजे नगर क्षेत्र एवं विशेषकर लहरियापुरवा मलिन बस्तियों में साफ-सफाई कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्रातः 10ः00 बजे ठड़ेश्वरी मंदिर पर स्थित गांधी चबूतरा पर माल्यार्पण तथा पर्यावरण पर परिचर्चा एवं रामधुन, प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक गांधी जी की चित्र प्रदर्शनी पुस्कालय भवन डी0ए0वी0 डिग्री कालेज उरई, प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक स्वास्थ्य मेला एवं कुष्ठ सम्मेलन जिला पुरूषध्महिला अस्पताल उरई, प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक एक दिन पूर्व कोविड-19 जांच कराने के उपरान्त रक्तदान, रक्तदान शिविर जिला अस्पताल में, अपरान्ह 12ः00 बजे जिला अस्पताल पुरूष/महिला में मरीजों को फल वितरण। उन्होने यह भी कहा कि 02 अक्टूबर 2021 को कोविड-19 की सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में महात्मा गाॅधी जयन्ती को अधिक प्रभावशाली एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने निर्धारित समय पर सौपे गये कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं समय पर सम्पन्न कराने के लिये पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगे इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र देव शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला सूचना अधिकारी के०वी० मिश्र, जिला ग्रामोधोग अधिकारी द्वारिका प्रसाद सहित समस्त समाज सेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Next Post

E-Paper 30 September 2021

Click […]
👉