(देवेन्द्र प्रताप सिंह) टूंडला। एसडीएम डा. बुशरा बानो के यूपीएससी में 234 वीं रैंक प्राप्त करने पर सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा उन्हें बधाई दी गई। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वर्तमान में टूंडला में तैनात एसडीएम डा. बुशरा बानो ने यूपीएससी परीक्षा में 234 वीं रैंक प्राप्त की है। इससे पहले वह पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम के पद पर तैनात हैं। सोमवार को सपा विधानसभा अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम डा. बुशरा बानो को उनके कार्या लय पर जाकर सम्मा नित किया गया। चंद्रवीर सिंह ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है कि एक महिला और दो बच्चों के होते हुए उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इससे उनके माता-पिता, पति, सास -ससुर का मान बढ़ा ही है साथ ही वर्तमान में टूंडला में तैनाती होने की बजह से क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, वीरेश यादव प्रधान, अजब सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टूण्डला उपजिलाधिकारी डा. बुशरा बानो ने यूपीएससी परीक्षा पास की
Read Time1 Minute, 33 Second