(मोनू शर्मा) माधौगढ जालौन। उरई औरैया स्टेट हाईवे स्थित ग्राम हदरुख से जगतपुरा अहीर की ओर जाने वाली सड़क की खस्ता हालत देखते बनती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कई सड़कों का कराया गया निर्माण लेकिन सबसे धरा शाही रास्ता को कोई भी नेता व मंत्री तथा विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य और प्रशासनिक आला अधिकारी लोक निर्माण विभाग द्वारा एक नजर से कभी हुई सड़क को नहीं देखा गया। इतनी तेज तर्रार से चल रही सरकार मैं यदि गांव जाने के लिए रास्ता नहीं बनाई गई तो अन्य सरकारें क्या कुछ कर पाएंगे। इसलिए जगतपुरा अहीर के ग्रामीणों द्वारा शासन व प्रशासन से यह गुहार है कि हम लोगों के आने जाने के लिए रास्ता दुरुस्त कराया जाए ताकि हम लोग सुविधा पूर्वक आ जा सके। मोटर साइकिल साइकिल तथा पैदल चलने वाले लोगों को इस रास्ता में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। दिन में इस रास्ते में चलने पर यह लगता है जैसे कि हम लोग नर्क भोग रहे हैं। यदि रात में गांव में के अंदर किसी को कोई आपत्ती आ गई तो आने जाने में भरकम कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रास्ते में कई जगह ग्रामीण गिर जाते हैं और उनके शरीर पर चोटें भी लगती हैं। लेकिन सरकारी मशीनरी इतनी लचर है की इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। चुनाव आने के समय सभी राजनीतिक पार्टियां अपना अपना दावा करते हैं कि यदि हम जीत जाएंगे तो आप लोगों के रास्ता के लिए निर्माण कार्य जरूर कराएंगे लेकिन विधायक तथा सांसद द्वारा आज तक इस रास्ते के लिए कोई निर्माण कार्य के लिए विचार नहीं किया गया ऐसा लगता है जैसे कि ग्राम जगतपुरा अहीर से द्वेष भावना रखते हो या कुंभकरण की नींद सो रहे हो अब कुंभकरण की नींद से जागो क्योंकि आगे रणभूमि में आना है। ग्राम की जनता बहुत ही आक्रोश में दिखाई पड़ रही है। जिससे आप लोगों को मुंहतोड़ जवाब ना मिल सके इसके पहले आप लोग इस रास्ते की निर्माण कार्य के लिए पायल जारी करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाए। ताकि ग्रामीणों को आने जाने के लिए एक साफ-सुथरी रास्ता मिल सके। यही शासन व प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से गुहार है।
हदरुख से जगतपुरा अहीर के लिए जाने वाला रास्ता हुआ धराशाई
Read Time3 Minute, 12 Second