भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बहेरा में की किसान पंचायत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(नीरज कुमार अवस्थी) सीतापुर। भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ब्लॉक महोली की ग्राम पंचायत बहेरा में मजदूरों किसानों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुचाने व किसान मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ महोली की ग्राम पंचायत बहेरा में किसान पंचायत का आयोजन,जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव की अध्यक्षता में किया गया। सैकड़ों मजदूरों किसानों ने ग्राम पंचायत बहेरा की समस्याओं को एसोसिएशन के जिला महासचिव अरुण कुमार राज को बताया,ग्राम पंचायत में पिछले पाँच वर्षो में बहुत से विकास कर्यो के नाम पर आए सरकारी धन का लाखो रूपये बन्दर बाँट ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा कर लिया गया है। जो मौके पर कार्य नही कराया गया है। जो कागजो पर दर्ज है। बहुत से किसानों के नाम पर पशु बाड़ा ,समतली करण व वृक्षारोपण, खडंजा के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिया गया है, किसानों ने बताया कि मुझकों कोई जानकारी भी नही है । जिले के अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है, जिम्मेदारी अधिकारी इस जनहित की तरफ जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहें हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। जिसे प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच होनी चाहिए। यदि जल्द ही जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नही हुई तो, सैकड़ों मजदूरों किसानों के साथ एसोसिएशन प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पंचायत में मजदूर किसानों ने अपनी अपनी सम स्याएं किसान पंचायत में पदा धिकारियों को बताया। किसान पंचायत में बिधि सला हकार एडवोकेट बबलू कुमार ,जिला सचिव कौशल रावत, जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, तहसील अध्यक्ष माखन कुमार, मीडिया प्रभारी रवि राज, प्रदीप, हरीश, शालिक राम,रामदास, लीला, रोहन मोनू, नन्दा, ओमप्रकाश, परागी, कुलदीप, रमेश रामचन्द्र, सहित सैकड़ों मजदूर किसान मौजूद रहे।

Next Post

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के विरोध के बावजूद भी प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए खूब गरजे ओवैसी

प्रयागराज […]
👉