आल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी ने हापुड़ की कार्यकारिणी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(रविन्द्र राजपूत) आल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जनपद हापुड़ की कार्य कारिणी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 सितंबर 2021 दिन रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय कुचेसर रोड चैपला स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित अजय शर्मा ने व संचालन अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कोरी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी एवं महिलाओं, के सम्मान में पार्टी उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है, उनके हक और अधिकार की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा, आगामी दिनांक 29 सितंबर को ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश एक दिवसीय जिला मुख्यालय हापुड़ पर धरना प्रदर्शन करेगी।अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अनिल गुप्ता ने कहा कि सभी पदाधिकारी ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों पर सवार होकर जिलाधिकारी कार्यालय हापुड़ पहुंचे, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी गांव गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे।
कार्यक्रम में, पंडित सुनील शर्मा जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, पंडित हरिओम शर्मा,पंडित महेशचंद शर्मा जिला महासचिव, पंडित मनोहर लाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली, राजवीर कोरी नगर अध्यक्ष हापुड़, गोकुल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, चरणजीत कोरी, आकाश कोरी वपं.लोकेश शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहद टीकाकरण अभियान की बैठक सम्पन्न

मेगाअभियान […]
👉