वृद्धाश्रम के निरीक्षण में संवासी सूर्यलाल मिश्र के बांसुरी वादन पर मंत्रमुग्ध हुए डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 32 Second

वृद्धाश्रम की व्यवस्थाएं मिली आल ईज वेल
(मनीष यादव) बहराइच 24 सितम्बर। वृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर यौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव मौजूद रहे।
वृद्धाश्रम के निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रबन्धक दिलीप द्वारा बताया गया कि यहॉ पर 51 पुरूष व 40 महिला कुल 91 वृद्धजन पंजीकृत हैं। मौके पर 32 पुरूष तथा 29 महिला वृद्धजन उपस्थित पाये गये। शेष अनुपस्थित वृद्धजन के सम्बन्ध में जानकारी करने पर प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि 30 वृद्धजनों में से कुछ पितृपक्ष के कारण अपने आवास गये हैं ंऔर कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने परिचित एवं रिश्तेदारों के यहा गये हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि वृद्धाश्रम की सफाई आदि का अच्छा ध्यान रखा गया है। प्रत्ययेक कमरों में सफाई संतोषजनक पायी गयी। रसोईघर के निरीक्षण करने पर पाया गया कि वृद्धजनों के लिए तैयार की गयी सब्जी काफी मसालेदार है। इस सम्बन्ध में प्रबन्धक को सुझाव दिया गया कि वृद्धजनों के लिए ज्यादा मसालेदार भोजन उचित नहीं है। प्रयास करें कि परवल, लौकी, कद्दू, तरोई एवं हरी सब्जियॉ और सलाद का प्रयोग करते हुए वृद्धजनों को सुपाच्य भोजन परोसा जाय ताकि उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। जिलाधिकारी वृद्धाश्रम में मौजूद सभी वृद्धजनों से यहॉ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वृद्धजनों की ओर से कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। वृद्धजनों ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें समय से नाश्ता, खाना, दवा, वस्त आदि चीजें समय से प्राप्त हो रही है। उन लोगों को आश्रम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजन सुरेश कुमार अवस्थी ने अवगत कराया कि वे जनपद के बिसंवा क्षेत्र के निवासी हैं। कुछ दबंगों ने इनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी ने प्रबन्धक को निर्देश दिया कि श्री अवस्थी का प्रार्थना-पत्र बनवाकर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि शीघ्रताशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के कुछ संवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी ऑख का चश्मा बनना है। जिसके लिए मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि कल ही वृद्धजनों के ऑख एवं स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर चश्में तथा आवश्यक दवाईयॉ उपलब्ध करा दी जायें। वृद्धाश्रम के एक संवासी सूर्यलाल मिश्र ने बॉसुरी पर एक बहुत मधुर संगीत सुनाया, जिसे सुनकर वहॉ मौजूद सभी लोगों मंत्रमुग्ध हो गये। अन्त में जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम के सभी संवासियों को बिस्किट का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Next Post

एडीएम व प्रसाशनिक टीम ने किया कदौरा तालाब का निरीक्षण

’कदौरा […]
👉