बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बख्शी का तालाब के समस्त प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 52 Second

(राजेश कुमार वर्मा) लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकासखंड बख्शी का तालाब के समस्त प्रधानाध्यापक की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आरआर इंजीनियरिंग कॉलेज बख्शी का तालाब में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बीएसए द्वारा शिक्षकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण व समुदाय को जाग रुक कर शत-प्रतिशत टीका करण करवाने का आवाहन किया गया। कार्यशाला के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी द्वारा विभाग की डीबीटी योजना, मानव संपदा माड्यूल, आधार डाटा के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बीएसए द्वारा छात्र शिवम शर्मा कक्षा आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजापुर इंदौरा तथा धीरज प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी को टेबलेट देखकर पुरस्कृत किया गया। दोनों छात्रों ने प्रथम संस्था व माइंड स्पार्क द्वारा संचालित प्रतियोगिता में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्था की ओर से ओम प्रकाश यादव व नसरीन उपस्थित रहे। कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप प्रबंधक अभिषेक शुक्ला व उनकी टीम द्वारा सभी शिक्षकों को अपने सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में परिवर्तित करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यशाला में ए आर पी अनुराग सिंह राठौर द्वारा रेडीनेस प्रोग्राम, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी द्वारा कायाकल्प, आशुतोष मिश्रा द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत विकास खंड के कार्यों की चर्चा की गई। इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत शिक्षकों द्वारा भी अपने कार्यों का प्रेजेंटेशन समस्त विकास खंड के सामने रखा गया। अनुराग सिंह राठौड़ द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, प्रथम संस्था व माइंड स्पार्क को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Next Post

एक ही कक्ष में परीक्षा के दौरान कोविड नियमो का उल्लंघन

ये […]
👉