मिशन 2022 फतह करने को सपाइयो ने बनाई रणनीत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

मटेरा -बहराइच -समाजवादी पार्टी की एक बैठक पार्टी के जिला सचिव डॉ अनवरूल रहमान खान के आवास पर मटेरा विधानसभा अध्यक्ष जवाहर लाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस अवसर पर सपाइयों ने मिशन 2022 को सफल बनाने की रणनीति तैयार की बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जवाहर लाल यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार से जनता ऊब चुकी है समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की आवाज समूचे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है आगे लोगों को से बात करते हुए श्री यादव ने कहा हम सभी को मिशन 2022 फतह करने के लिए युवाओं व महिलाओं की आवाज को बुलंद करना होगा
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव डॉ अनवरूल रहमान खान ने कहा संगठन के पदाधिकारी युवा कार्यकर्ता सपा सरकार में माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता को बता कर प्रचार प्रसार करके आम जनता को पार्टी से जोड़े
मटेरा बहादुर सिंह निवासी जिब्राइल व परसपुर निवासी मास्टर अखघ््तर को विधान सभा की अहेम जिम्मेदारी सौंपी गई
इस अवसर पर हाजी अब्दुल्ला,इसरार अहमद,हौसली ,हाफिज तैयब ,मोलवी शामीम, प्रेम सिंह,कलामशाह ,मोनू शमीम, विनय कुमार ,जावेद ,अख्तर ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Next Post

सुभाष चंद्र मिश्रा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन रायबरेली के जिला अध्यक्ष यूथ

(राममिलन […]
👉