महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोकमंगल दिवस पर किए जनता की समस्याओ का निवारण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 18 Second

(हरी ओम गुप्ता) उत्तर प्रदेश की राजधानी में सितंबर माह के तृतीय मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 5 और जोन 6 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। चैक बाजार निवासी अभिषेक ने महापौर को बताया कि उनके घर के पास सी 327 में भवन कर का गलत निर्धारण हो गया है, जिसको ठीक करा दिया जाए, जिस पर महापौर ने जिलाधिकारी को भवनकर को सही मूल्यां कन करने के लिए निर्देशित किया। बुद्धेस्वर के पिंक सिटी निवासी विकास श्रीवास्तव ने महापौर को बताया कि बारिश के बाद नालियां जाम है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिस पर महापौर ने जोनल अधिकारी को सफाई कराकर जल निकासी की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कुल 95 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमें अभियंत्रण की 26, कर विभाग की 31, स्वास्थ्य की 11, मार्ग प्रकाश की 04, जलकल की 13 अतिक्रमण की 03, उद्यान की 03 एवं अन्य की 04 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, कौशलेंद्र द्विवेदी, सुधीर मिश्रा, श्रवण नायक, गिरीश मिश्रा, रेखा भटनागर, संतोष राय, अन्नू मिश्रा, रेखा सिंग, मुख्य अभियंता महेश वर्मा के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

Next Post

सण्डीला के दिग्गजों की असलियत उजागर करती यहाँ की सड़कें

(धर्मेन्द्र […]
👉