(अफरोज सिद्दीकी) प्रयाग राज। आनंदीबेन पटेल मान नीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्या लय नैनी प्रयागराज में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की 35 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रीस्कूल किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही राज्यपाल महोदया ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की है इसके अतिरिक्त 15 बच्चों को एवं उनकी माताओं को पोषण किट प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में माननीय राज्य पाल महोदय द्वारा कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का काम सबसे छोटे बच्चों को संवारना एवं संभालना होता है।
? आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों यशोदा मां की तरह दूसरे बच्चों को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में बुलाकर उनका ख्याल रखती है तथा उनके स्वास्थ्य कापूरा ध्यान रखती है उन्होंने कहा की प्री प्राइमरी शिक्षा हमारे बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री ही देती है लेकिन उसे बहुत अच्छी तरह से जाना नहीं जाता है।
उन्होंने कहा की आंगनवाड़ी कार्यकत्री कुपोषण को दूर भगाने में तथा समाज के बच्चों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उन्होंने यह भी कहा कि मेरे द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बहुत सारे बच्चों को गोद लिया गया है तथा मैं जहां भी जाती हूं वहां के विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों से यह कहती हूं कि आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार 10/10 आंगन बाड़ी केन्द्रों को जिन्हें आधा रभूत सुविधाओं की आवश्य कता हैं
आप सब आंगनबाड़ी केंद्रों को उन आधारभूत सुविधाओं को प्रदान करने में सहायता करें तथा सभी विद्यालय अपने क्षेत्र के अपने विद्यालय के आसपास के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को जो कुपोषित हैं उन्हें गोद लें तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके उन्होंने यह भी कहा कि मैं जहां भी जाती हूं वहां के समस्त प्रशासनिक अफसरों से यह भी यह कहती हूं कि आप भी अपने जनपद के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को गोद लीजिए जिससे हम कुपोषण को भारत से मुक्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को एक अच्छे माहौल की आवश्यकता होती है जिससे कि उसके पेट में पल रहे बच्चे का अच्छे से विकास हो सके, उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का बहुत महत्व है इसलिए मैं कहती हूं कि बच्चों को जैसे खेलते हैं उन्हें खेलने दें उन्हें मजबूत बनने दे।
राज्यपाल महोदय ने कहा की आंगन बाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौने व कुर्सियां नहीं रहती इसीलिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है की विश्व िवद्यालय एवं महाविद्या लय के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए खिलौने कुर्सियां आदि सामान पहुंचाया जाए जिससे उन नौनिहालों को खेलने में कोई परेशानी ना हो।
गर्भवती माताओं को उन्होंने कहा कि वह अपने खानपान का विशेष रूप से ध्यान दें क्योंकि उनके पेट में पल रहे बच्चे को जो ऊर्जा मिलती है वह आपके खाने पीने से मिलती है आप जो भी खाएंगे उसी से उस बच्चे को ऊर्जा प्राप्त होती है इसलिए गर्भावस्था समय काल में अच्छा सोचे तथा अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें जिससे आपका होने वाला बच्चा स्वस्थ रहे। कार्य क्रम में डाक्टर अखिलेश कुमार सिंह, कुलपति,प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्व विद्यालय प्रयागराज , डॉक्टर विनीत बंसल कुलपति एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व विद्यालय लखनऊ, संजय खत्री जिलाधिकारी प्रयाग राज, शिपू गिरि, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, मनोज कुमार राव जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज, डा अविनाश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र रज्जू भैया विश्वविद्यालय, विमल कुमार चैबे अशोक कुमार चैहान अरविंद व्यास आनंद सिंह संजीता सिंह शांता सिंह अर्चना सिंह कुसुम साहू अपर्णा मिश्रा मीनाक्षी भेटवाल, सुमन सिंह अकबरी बेगम पूजा मेहरोत्रा शोभा कुमारी मीरा श्रीवास्तव शोभा सिंह राजेंद्र कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा रंजना त्रिपाठी द्वारा किया गया।
राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट का वितरण किया गया
Read Time5 Minute, 57 Second