राम प्रकाश सिंह अपने आप को बता रहे है विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। सिंह एंड कंपनी का संचालक शुभांशु प्रताप सिंह को करीब 1 साल से लगातार राम प्रकाश सिंह निवासी चंदनपुर थाना इटौंजा तहसील बख्शी तालाब का निवासी है जो अपने आप को विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष व भारतीय किसान यूनियन भानु का राष्ट्रीय महासचिव बताता है। सिंह एंड कंपनी का कार्य विभिन्न सरकारी परियोज नाओं में मिट्टी आपूर्ति संबंधी का कार्य किया जाता है लेकिन राम प्रकाश सिंह दो से तीन लाख की धन उगाही के लिए मुझे प्रेरित करते हैं उनका कहना है उनका की डीएम की अनुमति जरूरी नहीं मैं क्षेत्र का गणमान्य व्यक्ति हूं । मुझे पैसा चाहिए तब मिट्टी यहां से ले जा पाओगे। अपने पद का गलत इस्तेमाल करके पोर्टल चैनल व समाचार पत्रों में झूठी खबरें भेज देते हैं और व खबरें प्रकाशित हो जाती हैं जोकि गलत हैं अनुमति के बिना 1 इंच भी मिट्टी नहीं खोदी जा सकती है। इसी बात पर शुभांशु प्रताप सिंह संचालक सिंह एंड कंपनी ने एक तहरीर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण को दें, अब देखना यह है कि लखनऊ ग्रामीण पुलिस इन जैसे लोगों के ऊपर क्या कार्रवाई करेगी।
वह तहरीर में शुभांशु प्रताप सिंह ने अपनी पूरी बात लिखी वह बताया कि अगर मुझे कुछ भी होता है कोई भी आकस्मिक घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी मेरे विपक्षी राम प्रकाश सिंह की ही होगी।

Next Post

राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा 35 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री स्कूल किट का वितरण किया गया

(अफरोज […]
👉