(हनीफ अंसारी) लखनऊ। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय भीमराव अंबेडकर जी मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ कानपुर मंडल एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 2022 विधानसभा आम चुनाव के लिए 170 सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से श्री जलीस खान को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया गया है साथ में उत्तर प्रदेश की भा जा पा सरकार पर तीखा हमला किया।
उन्होने कहा कि 2022 में जन विरोधी सरकार को हटाकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुख की नीति पर चलने वाली माननीय बहन कुमारी मायावती जी को पांचवी बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की कार्यकर्ताओं तथा आम जनमानस से अपील की गई कार्यकर्ता सम्मेलन में मनुष्य अतिथि माननीय नौशाद अली मुख्य सेक्टर प्रभारी लखनऊ कानपुर मंडल एवं पूरी सदस्य विधान पार्षद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री जलीस खान प्रभारी प्रत्याशी को जीतने की अपील की गई एवं भाजपा सपा और कांग्रेश पर तीखे हमले किए गए तथा माननीय बहन जी के शासनकाल में जनता के लिए किए गए जनकल्याण कार्यों को बताया गया कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी राकेश गौतम श्री इंतजार आबिद बॉर्बी श्री राजेंद्र कुमार गौतम श्री बृजेश चैधरी श्री गंगाराम गौतम श्री रामनाथ रावत डॉक्टर बेला तुर्क श्री अरविंद गौतम श्री शिवकुमार दोहरे श्री नीरज गौतम विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रचना कुरील मोहम्मद हलीम खान मोहम्मद यूसुफ जिला कोषाध्यक्ष श्री ललित तिवारी जिला संगठन मंत्री श्री गोविंद पाल जिला महामंत्री श्री राजेश कनोजिया श्री नवीन चैधरी श्री नीरज पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे बहुजन समाज पार्टी के मंडल कार्यालय आशियाना मैं घोषित प्रत्याशी जलीस खान को फूल माला गले में डाल कर सम्मानित किया गया घोषित प्रत्याशी जलीस खान ने पार्टी के चुनाव चिन्ह की मूर्ति माननीय ड स् ब् भीमराव अंबेडकर जी माननीय नौशाद जी माननीय राजेश गौतम जी को पार्टी चुनाव चिन्ह की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर जी ने किया।
बसपा के तत्वधान में कार्यकर्ता सम्मेलन मंडल कार्यालय आशियाना लखनऊ में संपन्न हुआ
Read Time3 Minute, 13 Second