(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। रायबरेली की ऐतिहासिक धरती पर महा राष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और महा राष्ट्र में समाजवादी पार्टी का झंडा गाड़ने वाले विधा यक अबु आसिम आजमी का हुआ जोरदार स्वागत- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह् वान पर आज रायबरेली की सरजमी पर अबु आसिम आजमी साहब का आगमन हुआ जिसमें जिलें की बद हाल कानून व्यवस्था, महंगाई, और बेरोजगारी जैसे तमाम अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई.. श्री आजमी ने बताया की आप सब लोग मिलकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के जी नेतृत्व में बनाएं जिससे प्रदेश में फैली बेरोजगारी और बदहाली से लड़ा जा सके और इस सर्वसमाज विरोधी भाजपा सरकार को हटाया जाये..आगे की पंक्ति में श्री अबु आजमी ने कहा जो प्यार और स्नेह रायबरेली वालों ने मुझे दिया ये मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से जरूर कहूंगा की रायबरेली का एक एक कार्यकर्ता समा जवादी पार्टी का सच्चा सिपाही है और इस बार ये सभी कार्यकर्त्ता मिलकर रायबरेली की पूरी 6 विद्दान सभा में समाजवादी पार्टी को जीत दिलायेंगे…….इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष इ. वीरेंद्र यादव, महासचिव मो.इलियास मन्नी, ऊंचाहार न. प. प्रतिनिधि मो. अरशद सुल्तान,यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष फहीम सिद्दीकी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष शुभम पाल, रेहान अहमद कजियाना जिला सचिव छात्र सभा, इरफान सिद्दीकी नगर पंचायत ऊंचाहार आदि लोग मौजूद रहें।
सपा नेता ने महंगाई बेरोजगारी पर भाजपा सरकार पर बोला हमला
Read Time2 Minute, 19 Second