भारी बारिश की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करे केन्द्र सरकार- मोहम्मद अकील खान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 53 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। पिछले दिनों हुए भारीबारिश से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करें प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना से। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के कृषि मंत्री एवं प्रदेश कृषि मंत्री से मांग करते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से किसानों की फसलों का सर्वे कराकर किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करें सरकार क्योंकि किसान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है भारी बारिश के चलते धान केला अरबी लौकी तोरई कद्दू भिंडी लोबिया पालक गोभी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि फसलों की भरपाई किसान नहीं कर सकता है किसान पूरी तरह से भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है जबकि देश का किसान एवं प्रदेश का किसान अन्नदाता कहलाता है अन्नदाता का यह हाल हो गया है कि अपने परिवार की 2 जून की रोटी भी नहीं कमा सकता है किसी तरह कर्जा पानी लेकर किसानों ने खेती की और उसके बाद भारी बारिश की वजह से प्रदेश के किसान और लखनऊ जनपद के किसान अपनी फसलों को खत्म होते देख खेतों में बैठकर आंसू बहा रहे हैं और तहसील बख्शी का तालाब के क्षेत्र के किसान केला और धान हरी सब्जी को पैदा करने वाले किसान चाहे वह इटौंजा महोना किशनपुर बाहर गांव बगहा नगर चैगवा लोधौली अमानीगंज अटेसुवा भगौतीपुर अहमदपुर खेड़ा डेरवा पृथ्वीपुर उसरना पहाड़पुर बीबीपुर आदि गांव के किसानों ने। एवं बख्शी का तालाब क्षेत्र के किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की फसलों का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है जिससे किसान दूसरी फसल अपने खेतों में बुवाई कर सकें।

Next Post

न्याय की आस में भटक रहा परिवार

(सौरभ […]
👉