सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोग घायल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयाग राज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटरा बहादुर गंज गांव के निकट एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर लखनऊ निवासी राकेश कुमार मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह पत्नी के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे। तभी कोटरा बहादुरगंज गांव के पास प्रयागराज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार राकेश कुमार मिश्र, उनकी पत्नी रंजना मिश्रा व कार चालक रवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल तीन लोग अस्पताल आए थे। जिनकी हालत नाजुक थी। जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Next Post

डीआईजी ने साइबर क्राइम रोकने हेतु 11 विन्दुओं पर दिये गए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश

(मोनू […]
👉