दिल्ली – यूपी से पकड़े गए 6 आतंकियों में से दोनो आतंकियो को पटियाला हाउस कोर्ट ने किया गया पेश। सुनवाई के बाद दोनों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया।
आतंकी जीशान और आमिर को पेश करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि हुमैद नामके एक सख्श को गिरफ्तार करना है जो फरार है। इसके अलावा यह भी दलील दी कि इनको जांच के।लिए प्रयागराज लेकर जाना है। इसलिए 14 दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन दोनों को भी 14 दिनों दिनों की पुलिस हिरासत में भजे दिया है। इससे पहले इसी मामले में बीती रात बपुलिस ने 4 अन्य आतंकियों को कोर्ट में पेश किया। जहा से उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। यूपी एटीएस टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिली। आई एस आई स्पॉन्सर की मॉड्यूल पर लगी ब्रेक। यूपी एटीएस टीम के छापेमारी से चारों जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। प्रयागराज जनपद के डांडी नैनी क्षेत्र से एटीएस टीम को लाइव आईडी मिली जिससे बम निरोधक दस्ता के द्वारा निष्क्रिय किया गया
(अशफी खान) प्रयागराज। दिल्ली पुलिस ने यूपी एटीएस का सहयोग लिया था। दिल्ली स्पेशल सेल के अनुसार इस मॉड्यूल को एक स्लीपर सेल संचालक ने आरडीएक्स आधारित बम, पिस्तौल और कारतूस सप्लाई किए जा चुके थे।
सूचना के बाद यूपी एटीएस ने उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों के यूपी पुलिस के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में एक ही समय में कई घरों में दी दबिश क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा भारी तादाद में पुलिस फोर्स को देखकर लोग भयभीत रहे और एक दूसरे से फोन करके सिर्फ यही पूछते रहे आखिर मामला क्या है जो इतनी फोर्स क्षेत्र में टहल रही है वही कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए यूपी एटीएस ने प्रयागराज के करेली इलाके से जीशान कमर (28) वर्षीय, रायबरेली से मूलचंद उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ के मानकनगर प्रेमवती नगर से मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार किया । जैसे ही यूपी एटीएस को सफलता मिली एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया यूपी एटीएस ने यूपी के 4 जनपदों में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की उस दौरान तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर आई एस आई स्पांसर मॉड्यूल को नष्ट किया गया।
साथ ही साथ एटीएस ने लाइव आईडीबी भी बरामद किया जिसे बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय किया गया। वही प्रयागराज से जीशान कमर को गिरफ्तार करने के बाद देर रात जीशान कमर के घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा मीडिया हर पहलू से जानने की कोशिश की लेकिन जीशान कमर के घर से कोई भी व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं था उसी दौरान उस मोहल्ले से एक बुजुर्ग व्यक्ति जरूरत के सामान को लेकर गुजर रहे थे मीडिया की नजर उन पर पड़ी और उनसे जानने की कोशिश की आखिर उनके मोहल्ले में जीशान नाम का एक आतंकी रह रहा था उस बारे में क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने सीधा कहा जीशान ऐसा लड़का है ही नहीं मैं एक सीनियर अधिवक्ता हूं हाईकोर्ट में मेरे सामने वह बच्चा पला बड़ा अच्छी शिक्षा ग्रहण की उसे मैं कैसे मान लूं कि वह एक आतंकी है यह पूरी तरीके से एक साजिश है उसे फंसाया गया है मैं मानने को तैयार नहीं उस सीनियर अधिवक्ता ने मीडिया को जवाब देते हुए बताया हालांकि जब उनसे जवाब में उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया।
प्रयागराज के पकड़े गये जीशान कमर की पूरी डिटेल्सः- जीशान कघ्मर आबदि।
पुत्र – कमरज्जमा कमर आबदि।
पता -सी -712 जी टी बी नगर प्रयागराज।
आयु -28 वर्ष
योगता। -ठ-ब्वउ । न् एवं डठ।
व्यापार -खजूर
जीशन के पिता दुबई के योको सिजलर होटल में रेस्टोरेंट मैनेजर के पद पर काम करते थे उम्र के पड़ाव पर अब घर आना चाहते थे इस लिए अपने पुत्र जीशन को दुबई में बुला लिया और कुछ दिन वहाँ पर अपने साथ रखा फिर एक कम्पनी मिट्सूबिशी में जॉब मिलने पर वह काम करने लगा पगार कम होने की वजह से अपने घर इंडिया वापस आ गया लाक्डाउन की वजह से दोबारा दुबई नहीं पाया में घर वापस आ चुका था फ्लाइट भी बंद थी इस वजह से सोचा यहीं कोई काम कर लूँ चूँकि शादी भी हाल में हि हो चुकी थी पे लिए पैसे कमाने की चाह में वो काम ढूँढने लगा तभी उसकी दोस्ती हूमैदुर रहमान से हुई जो कि प्रयागराज कि करेली एलाके के वासियाबाद एरिया में रहता था उसका भी व्यापार खजूर का था जीशान ने खजूर का काम शुरू किया और उसी खजूर के काम की वजह से ये मस्कत गया जिस कम्पनी का खजूर ये बेचा करता था उस कम्पनी नाम मार्का था
सोमवार की सुबह से ।ज्ै की निगरानी का पूरा प्रकरण चलता रहा। शाम को जब प्रेस नोट जारी हुआ तो पता चला कि जीशन आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है आज सुबह जब जाँच अधिकारियों फोन जीशन के घर पर आया और उन्होंने बताया कि आपके लड़के को हमलोग दिल्ली ले रहे हैं तीस हजारी कोर्ट में पेश करने तभी घर वालों को पता चला कि मामला क्या है।
आपको बता दें कि एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यह भी बताया गिरफ्तार हुए तीनों आतंकी से पूछताछ की जा रही है। आगे की प्रारंभिक जानकारी जो भी होगी वह मीडिया को बताई जाएगी।