(बीके सिंह) सीतापुर सोमवार को ट्रक आनर्स आपरेटर एसो0 नें मालगोदाम पर चक्का जाम किया सीता पुर के सभी ट्रक मालिकों नें हड़ताल का भरपूर सहयोग किया वही एसडीएम सदर नें दोनों पक्षो की बात सुनी वही ए. आरटी.ओ नें ओवर लोड गाड़ियों का अवैध ट्रैक्टर ट्रालियो का चालान करने से मना कर दिया वही सदर विधायक राकेश राठौर नें कहां हम यूनियन का भरपूर सहयोग करेंगे शिव सेना जिलाध्यक्ष गोविन्द सहाय गुप्ता नें यूनियन को भरपूर सहयोग देने को कहां अध्यक्ष नियाज हुसैन नें जब तक भाड़ा नहीं बढेगा हड़ताल जारी रहेगी। वही महा मंत्री मंगल वर्मा नें कहां डीजल की बढ़ती हुई कीमतों ट्रक वाला भुखमरी की कगार पर आचुका हैं अगर जल्दी भाड़ा नहीं बढ़ा तो ट्रक वालो भीख मांगना पड़ेगा वही विष्णु चंद निगम नें कहा कि डाला कटौती बिलकुल खत्म होना चाहिए इस मौके पर मुसीम खा, यासीन खा, राजू शुक्ला, अमजद खा, विनय अच उच वर्मा शादाब गाजी यूनुस आदि सैकड़ो की संख्या मे लोग मौजूद रहें।
ट्रक आनर्स एसो0 के द्वारा माल गोदाम पर किया चक्का जाम
Read Time1 Minute, 30 Second