नरेगा योजना में फर्जीवाड़े की खुली पोल कार्यवाही के डर से पीड़ितों से घिघियाते दिखे भृष्ट ब्लाक अधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 10 Second

ग्रामीणों को पता तक नही और फर्जी रूप से उनके नाम पर लगातार नरेगा कार्य व धन निकासी जारी
रोजगार सेवक से लेकर बीडीओ तक में होती है नरेगा फर्जी धननिकासी की बंदरबांट
कदौरा/जालौन 12 सितंबर। कदौरा विकास खण्ड का तो भगवान ही मालिक है जहां विकास योजनाएं भृस्टाचार के मकड़ जाल में फंसकर रह गयी है जिसमे सरकार की एक से एक महत्वपूर्ण योजना में आने वाले धन को उन्ही के महकमे के लोग अपनी जेब भरने में लगे है और शिकायत होने पर इसकी विधिवत जांच न होने पर भृस्टाचार की जड़े मजबूत हो चुकी है।अब देखिए न नरेगा योजना में जहां मजदूरो को रोजगार मिलना चाहिए वहां फर्जी जॉब कार्ड लगाकर रोजगार सेवक से लेकर बीडीओ तक मे उक्त सरकारी धन की बंदरबांट हो रही है और कोई कहने सुनने वाला नही है।
अभी पिछले दिन ग्राम पाली में नरेगा योजना में धांधली की खबर प्रकाशित होने पर पोल खुलती देख अधिकारी प्रधान शिकायत कर्ता को फुसलाते व घिघियाते नजर आ रहे है।
गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा में बीते दिन ग्राम पंचायत पाली निवासी मजदूर गोरेलाल पुत्र रामरतन द्वारा उसके परिवार के नाम दोहरे जॉब कार्ड बनने व लगातार फर्जी काम दिखाकर धन निकासी बाबत शिकायत की गयी है जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद अब ब्लाक अधिकारी व प्रधान उक्त मजदूर को फुसलाकर घिघियाते नजर आ रहे है कि कुछ ले देकर निपटा लो।
आपको बता दे कि विकास खण्ड कदौरा की अधिकांश ग्राम पंचायतों में नरेगा से होने वाले कार्य कभी आंशिक मजदूर तो कभी मशीनों से कराए जाते है और कभी कच्चे कार्य कराए ही नही जाते और कागजों में बंधा समतलीकरण जैसे कार्य दिखा कर ग्राम पंचायतों में सैकड़ो की तादात में बने निष्क्रिय जॉब कार्डो में फर्जी रूप से काम दिखाकर बड़े पैमाने पर लगातार धन निकासी कर ब्लाक अधिकारी कर्मचारी आपस मे उक्त सरकारी धन का बंदर बांट कर ली जाती है।
वर्तमान प्रधानी की शुरुवात को अभी ज्यादा समय नही हुआ लेकिन ग्राम पंचायतों में इन जाब कार्डो को बिना काम के फर्जी तरीके से भरकर बिना काम करने वालो के खाते में रुपये डालकर खाताधारक को 30 परसेंट देकर 70 परसेंट रोजगार सेवक से लेकर ब्लाक अधिकारियों में बंदरबांट हो जाता है।
कुछ ऐसा ही पाली ग्राम पंचायत में भी शिकायत कर्ता गोरेलाल द्वारा बताया गया कि उसके परिवार में कोई भी नरेगा में उसकी पत्नी सुमन व पिता रामरतन 90 वर्ष सभी के डबल डबल जाब कार्ड फर्जी तरीके से बने हुए है एव उनमें सालों साल लगातार काम दिखाया गया है एव मजदूरी किन्हीं अन्य खातों में डलवाकर धन निकासी की जा चुकी है जिसका विरोद्द करते हुए पीड़ित द्वारा शिकायत की गयी एव अखबार प्रकाशन होने के बाद उक्त मजदूर परिवार को ले देकर निपटाने की कवायद जारी है।

Next Post

जिलाधिकारी ने ग्राम गजाधरपुर स्थित घटना स्थल का किया निरीक्षण

(नन्द […]
👉