डा. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 39 Second

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)’ नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं प्रभारी ईओ अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में पालिकाध्यक्षा डा. सरिता वर्मा को 28 हजार के वित्तीय अधिकार मिल गए। इसके अलावा 25 जनवरी 2021 को हुई बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 12 को भी सर्वसम्मति से निष्प्रभावी कर दिया गया। इस प्रस्ताव के द्वारा 20 हजार से अधिक के भुगतानों को बोर्ड पटल पर रखे जाने का प्रावधान किया गया था। सभासदों का एक समूह जिसमें करीब आधा दर्जन सभासद शामिल थे जो पिछले कई महीनों से पालिकाध्यक्षा का खुला विरोद्द कर रहे थे।इसी बीच इस विरोधी समूह के कुछ सभासदों की पालिकाध्यक्षा से सुलह वार्ता हो गई जिससे उक्त विरोधी खेमे के अलग थलग पड़ गए सभासदों में शामिल मुबारक कुरैशी ने रुष्ट होकर पालिकाध्यक्षा को वित्तीय अधिकार देने का प्रस्ताव सदन के पटल पर रख दिया जिस पर किसी भी बोर्ड मैंबर ने विरोध नहीं किया और यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस दौरान सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन, जेई रामवीर सिंह, आरआई सुनील यादव, विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि, सभा सद महावीर यादव, अमित यादव, नसीम निहारिया, रविकांत कुशवाहा, नंदिनी कुशवाहा, पूजा भदौरिया, विशाल गिरवासिया, अनिल पटैरिया, दंगल यादव, पुष्पेंद्र सरौनिया, विमला यादव, अर्चना रजक, मनोज गुप्ता, सितारा बेगम, शकील अहमद, मोहम्मद जाहिद, मनोज मोर, मुबारक कुरैशी, प्रियंका सर्राफ, शमसुद्दीन मंसूरी, वंदना यादव, रुबीना बानो, नामित सभासद शंभूदयाल स्वर्णकार, सुनील शर्मा, नरेश वर्मा, कृष्णा झा आदि बैठक में मौजूद रहे।

Next Post

नरेगा योजना में फर्जीवाड़े की खुली पोल कार्यवाही के डर से पीड़ितों से घिघियाते दिखे भृष्ट ब्लाक अधिकारी

ग्रामीणों […]
👉