प्रधान अधिकार हेतु विधानसभा का करेगें घेराव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 37 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी विपिन मिश्रा के जनपद आगमन पर सैकड़ों प्रधानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।एलआरपी डाकबंगले में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पंचायत राज व्यवस्था खत्म हो चुकी है।आगामी 02 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधान अपने मुख्यालय के गांधी प्रतिमा पर धरना देंगे।वहीं अपनी हक व हुकूक की लड़ाई के लिए 20 अक्टूबर को प्रदेश के 403 विधायकों के घर धरना करेंगे तथा लगभग 10 हजार प्रधान आजादी के शहीदों के धरती शाहजहांपुर से राष्ट्र नायक राजेन्द्र लाहिड़ी,राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां की कर्म स्थली से लखनऊ कूच कर सरकार का घेराव करेंगे।उन्होंने कहा कि 1993 में 73वां संविधान संशोधन लागू किया गया था जिसमें ग्राम प्रधानों को 29 विभाग दिए गए थे जिसमें प्रधान को पंचायत सचिव का चरित्र प्रमाण पत्र अंकित करने व सिपाही का स्थानांतरण करने का अधिकार प्राप्त था।उन्होंने कहा कि वित्त आयोग द्वारा गांव के विकास के लिए 33 प्रतिशत की राशि गांव को मिलनी चाहिए वो केवल 3 प्रतिशत की मिल रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार भय ,भूख और भ्रष्टाचार के मामले में सरकार असफल साबित हुई है ऐसे में हमे स्वयं का जनप्रतिनिधि चुन कर गांव पंचायत के विकास की गति को तेज करना होगा। उन्होंने कहा गांव की सरकार ने 36 विधान परिषद बनाकर विधान परिषद भेजे है लेकिन किसी भी सदस्य ने आज तक न किसी गांव की बात उठायी न ही उनका चेहरा ही दिखायी पड़ा। इसका कारण यह रहा कि कोई भी ग्राम प्रधान अब तक विधान परिषद सदस्य नही बन पाया।संगठन के नव नियुक्त संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी युक्त पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने पर बल देते हुए भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने के प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ने के लिए घोषणा की।प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष भगवान दीन मिश्र ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रधान संगठन उन्ही का साथ देगा जो 73वां संगठन लागू करेगा तथा प्रधानों के हक व हुकूक की लड़ाई लड़ेगा।
जिलाध्यक्ष ने प्रधान संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रभावी संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने की बात कही। प्रधान संगठन के जिला महामंत्री अनिल निषाद ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी नव निर्वाचित प्रधानों से संपर्क बनाया जा रहा है शीघ्र ही विकास खण्ड व जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने की बात कही।कार्यक्रम में प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष प्रताप नारायन,शिव कुमार शुक्ल, अनिल कुमार मौर्य,मंत्री अजय कुमार वर्मा,उषा सिंह,रामराज वर्मा, डा. श्याम कुमार चैद्दरी, मुन्नवर, अजय कुमार,कमला प्रसाद, विधि सलाहकार राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, संगठन प्रवक्ता सचिन श्रीवास्तव, प्रीतम निषाद, प्रदेश प्रतिनिद्दि डा. अनीता जायसवाल मौजूद रही। समापन अवसर पर ग्राम पंचायत की अवधारणा को मजबूत करने के लिए सामू हिक संकल्प लिया गया।

Next Post

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्ता रित हुए 16652 वाद/प्रकरण

(नन्द […]
👉