ट्रक ने छात्र को कुचला मौके पर ही मौत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(राममिलन शर्मा) लालगंज, रायबरेली। कस्बे के कोतवाली परिसर के गेट नंबर दो के सामने शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आनापुर गांव निवासी रौनक साहू (12) वर्ष पुत्र महेश साहू कस्बे के बराती लाल गंगाराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा छः का छात्र था। मृतक के पिता महेश ने अपने छोटे बेटे नैतिक को एनएसपीएस स्कूल से लेने के बाद रौनक को लेने बराती लाल गंगाराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचा। वापस आते समय कोतवाली के गेट के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने कबाड़ लेकर जा रहे एक साइकिल रिक्शा को टक्कर मारते हुए बाइक पर पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार रौनक सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि टक्कर के बाद नैतिक व उसका पिता छिटक कर दूसरी ओर गिरा। जिससे दोनों को मामूली चोटें आई। घटना में तत्काल मौका ए वारदात पर पुलिस पहुंची। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस की एक टीम घटना के बाद फरार हुए ट्रक का दूर तक पीछा किया। खबर लिखे जाने तक ट्रक का पता नहीं चल सका। पुलिस ने पंचायतनामा कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मां शिवकली पिता महेश सहित परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारी जनों की तहरीर पर वाहन के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

प्रधान अधिकार हेतु विधानसभा का करेगें घेराव

(प्रदीप […]
👉