नरेगा योजना में धांधली, 85 साल के बीमार वृद्ध के जाॅब कार्ड पर फर्जी कार्य दिखाकर हुई धन निकासी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 10 Second

कदौरा/जालौन। विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र नरेगा योजना में मजदूरों के हक की खुला लूट जारी है अब देखिए न जो व्रद्ध दस वर्षों से बीमार व चलने फिरने को मौताज हो उसके जॉब कार्ड पर फर्जी कार्य चढवाकर मजदूरी किसी और खाते में ट्रांसफर करवाके हजम कर ली गई जब मजदूर परिवार को इसकी जानकारी हुई तो शिकायत की गयी।
गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा की ग्राम पंचायत पाली अभिरवा निवासी मजदूर गोरेलाल पुत्र रामरतन द्वारा शिकायत कर अवगत कराया कि उसके पिता रामरतन की उम्र 85 वर्ष है जो कि गत 10 वर्ष से बीमार है एव चलने फिरने में असमर्थ है जिनके जॉब कार्ड में वर्ष 2020-21 में लगातार रोजगार कार्य चढ़ाकर डिमांड लगाकर धन निकासी और खाते में कर ली गई है उक्त फर्जीवाड़ा लंबे समय से जारी है उक्त मजदूर ने निवेदन किया है कि यदि कोई जांच होती है तो निर्दोष होने के बावजूद उन्हें फंसाया जाएगा जबकि असमर्थ बीमार व्रद्ध ने 10 वर्षों में न तो कभी काम किया और न ही कोई मजदूरी ली बावजूद अधिकारी प्रधान व रोजगार सेवक उक्त नरेगा योजना में इसी तरह की लूट घसोट मचाये हुए है एव गांव में ऐसे कई जॉब कार्ड धारक है जो बाहर रहते है व काम नही करते लेकिन उनका रोजगार कार्य फर्जी रूप से चढ़ाकर किसी गैर खातों में डलवाकर उक्त लोग धन की बंदरबांट की जाती है।
बड़ी बात ये है कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में नरेगा योजना में होने वाले कच्चे कार्यो में 50 परसेंट तक बने जॉब कार्डो में फर्जी रूप से डिमांड कार्य चड़वाकर धन निकासी करवा ली जाती है इसमें मास्टर माइंड रोजगार सेवक ही कमीशन सेट कर उक्त रकम का बंदरबांट करवाते है और कुछ नरेगा काम धरातल तो कुछ कागजों में ही दिखाई देता है।
अब केंद्र की प्रमुख नरेगा योजना जो कि सरकार द्वारा मजदूरों के हित मे है लेकिन ये ब्लाक स्तर पर सिर्फ कमाई का जरिया बनकर रह गयी है।जिस पर यदि
निष्पक्ष जांच हो तो सरकारी धन की बंदरबांट का बड़ा खुलासा हो सकता है।वही ग्रामीण मजदूर द्वारा उक्त व्रद्ध बीमार के नाम पर किये गए फर्जीवाड़ा की जांच कार्यवाही की मांग की गयी।

Next Post

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

(मनीष […]
👉