(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 7सितंबर। सपा मुखिया के निर्देशन में कार्य कर्ताओं द्वारा नगर में सन्देश यात्रा का शुभारंभ करते हुए हमीरपुर के लिए प्रस्थान किया वही नगर क्षेत्रीय कार्य कर्ताओ द्वारा पाल समाज के पूर्व मंत्री को जत्था समेत अंतर्जनपद के लिए विदा किया गया।
ज्ञातव्य हो कि समाजवादी पार्टी के निर्देशन में पाल धनगर समाज के साथ पूर्व मंत्री श्री राम पाल द्वारा जनपद हमीरपुर में सन्देश यात्रा से पूर्व कदौरा नगर पू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति हाजी अजहर वेग व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करते हुए पार्टी मजबूती के लिए चर्चा की एव आगामी विधान सभा चुनाव में बढ़त को लेकर हुंकार भरी गयी।
बैठक में हाजी अजहर वेग द्वारा बताया गया कि बहुत ही जल्द प्रदेश में सपा का परचम लहराएगा जो कि जनता की आवाज है जिन्होंने पू मंत्री श्री राम पाल व प्रदेश सचिव श्याम लाल पाल सहित समस्त समाज को शुभकामनाये देते हुए हमीरपुर में सन्देश यात्रा के लिए कदौरा से विदा किया गया साथ ही सभी सपाइयों द्वारा एक जुटता से जीत की हुंकार भरी गयी एवं कहा कि सभी समाज एकत्र हो वही श्री राम पाल द्वारा क्षेत्रीय पाल धनगर व अन्य समाज को एकजुटता से पार्टी के सहयोग से लगने का आवाहन किया एव कहा कि हमारे समाज का सम्मान सपा में ही है जिसने वास्तव में प्रदेश में विकास कराया है मौके पर हाजी अजहर वेग राम सिंह राम रूप यादव इष्तयाक अली अभिषेक पुरवार सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कदौरा में सपाइयों द्वारा सन्देश यात्रा निकाल भरी जीत की हुंकार
Read Time2 Minute, 20 Second