1 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु आश्रय केंद्र का विधायक ने किया लोकार्पण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 25 Second

पालिकाध्यक्ष, प्रभारी ईओ, सभासदगण व भाजपा नेता हुए शामिल

(मोनू शर्मा) उरई (जालौन)। नगर के बाहरी छोर महन्तनगर क्षेत्र में कार्यदायी संस्था के रूप में कोंच नगर पालिका परिषद द्वारा कुल 1 करोड़ 68 लाख रुपये की धनराशि से गत माह पूर्व निर्मित कर संचालन हेतु व्यवस्थित किये गये पशु आश्रय केंद्र(कान्हा गौशाला)का सोमवार को कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने लोकार्पण किया और गौवंशों को चारा खिलाया पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा की अध्यक्षता में संयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक मूलचंद्र मुख्य अतिथि व प्रभारी ईओ अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट अशोक कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया,नामित सभासद सुनील शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर व पूजन कर पशु आश्रय केंद्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गौ माता की क्या दशा होती थी यह किसी से छिपा नहीं है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने गौ वंशों के जीवन की रक्षा कर उनके एक स्थान पर एकत्रीकरण के साथ ही भूसा चारा व पानी की व्यवस्था से लेकर प्रतिदिन दो घंटे के लिए पशु चिकित्सक की उपस्थित सुनिश्चित की है।विधायक ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म में गौ को माता के रूप में पूजा जाता है इसलिए हम सभी लोगों का भी कर्तव्य है कि अपने गौ वंशों को यहाँ वहाँ आवारा ना छोड़ें।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों की फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए उन्होंने शासन स्तर पर किसानों की समस्या रखी थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने पशु आश्रय केंद्र की सौगात क्षेत्र को दी है।विधायक ने पशु आश्रय केंद्र में मौजूद गौवंशों को चारा खिलाकर वहां पानी से लेकर छाया, साफ सफाई आदि की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया,सारी व्यवस्थायें फिलहाल दुरुस्त नजर आयीं।इससे पूर्व पशु आश्रय केंद्र का निर्माण कराने वाले ठेकेदार हाजी हिफजुर्रह्मान मुन्ना महते, अजीम महते, मो तारिक आदि ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पशु आश्रय केंद्र में 5 सैंकड़ा गौवंशों के एकत्रीकरण की व्यवस्था है जहाँ फिलहाल डेढ़ सैकड़ा की संख्या में अभी गौवंश एकत्रित है लोकार्पण कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन,सभासद अमित यादव, अनिल पटैरिया, महावीर यादव, शमसुद्दीन मंसूरी, मो जाहिद, शकील अहमद,नरेश वर्मा,शम्भूदयाल स्वर्णकार, भाजपा नेता मनीष नगरिया, तीते गुप्ता, अनिल अग्रवाल, दीपक मिश्रा,जुझारपुरा समिति अध्यक्ष गौरी चबोर, विकास पटेल, संतकुमार, प्रधान हरिमोहन कैलिया, प्रधान पीपी पटेल लौना, प्रधान जितेंद्र पटेल, अरविंद देवगांव, शशांक भदारी, राकेश पटेल, रामलला पटेल, अबधेश धनौरा, ठाकुर ध्यानसिंह, नरायन सिंह, लालजी निरंजन, लाली चाँदनी, ब्रजभूषण मिश्रा, दीपक राजपूत, मनोहर किशुनपुरा आदि उपस्थित रहे।

Next Post

कदौरा में सपाइयों द्वारा सन्देश यात्रा निकाल भरी जीत की हुंकार

(मोनू […]
👉