शिक्षक दिवस पर निःशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार पत्रकार को किया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(रविन्द्र राजपूत) जनपद हापुड़ के मोहल्ला हरजसपुरा मे निशुल्क शिक्षा अभियान के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने वाले अध्यापक चेतन कुमार को पत्रकार ऑफिस पर बुलाकर किया गया सम्मानित। आपको बता दें कि निशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार पत्रकार एक छोटे से एनजीओ के माध्यम से पिछले 2 साल से मोहल्ला हरजसपुरा पंचायत भवन में बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। जहां पत्रकारों से बात करते हुए निशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार अध्यापक ने बताया कि जो बच्चे पढ़ने में असमर्थ व कमजोर हैं बच्चों को अपने माता पिता छोटे बड़े बुजुर्ग आदि के सम्मान के लिए शिष्टाचार का ज्ञान कराना व पढाना है मेरा उद्देश्य सभी लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करना है अशिक्षित बच्चो को शिक्षित बनाना है एवं वह गरीब बच्चे जिन्हें पारिवारिक परिस्थितियों के कारण आज के वर्तमान युग में शिक्षा जैसी अनमोल विशेष वस्तु से वंचित हैं उन्हें निशुल्क शिक्षा देना कर्तव्य है मुझे फर्क नहीं पड़ता चाहे वो किसी भी धर्म व जाति से क्यों ना हो । निशुल्क शिक्षा अभियान जिला-हापुड मे 50 से 100 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे है क्योंकि ’डरता हूं कि कहीं ष्शिक्षाष् पर’ ’जुर्माना न लगा दे सरकार’ ’क्योंकि’ मेरी यह ष् संपत्तिमेरी आय से अधिक है’। बच्चो से ही तो माता पिता है, माता-पिता से ही बच्चे हैं जब तक बच्चों के माता-पिता नहीं कहेंगे! जब तक बच्चा ज्ञान व शिक्षा लेने नहीं जाएगा।

Next Post

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

(राममिलन […]
👉