अब श्रमिक व उनके परिवार को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(मनोज मौर्य) रायबरेली। अब प्रदेश में प्रधानमंत्री आयु ष्मान भारत जन आरोग्य योजना की तर्ज पर श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिकों के परिवारों का भी 5 लाख तक निशुल्क इलाज मिलेगा इसके तहत श्रम कानून अद्दि नियम के तहत पंजीकृत श्रमिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा अब सर कार पुल, पुलिया, भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे निर्माण श्रमिकों को आयुष् मान भारत योजना से जोड़कर उन्हें लाभ देने जा रही है जिले में कुल 40 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का उक्त अभियान अवधि में गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों का कार्ड मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभि यान के तहत बनाया जाना है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत योजना के अंतर्गत पात्र परिवार को 1 साल में 5 लाख का निशुल्क इलाज की सुविधा है योजना में जिले से लेकर पूरे देश में नामी सरकारी व कई निजी अस्पताल सूचीबद्ध है।
श्रमिक अपना गोल्डन अभिमान कार्ड दिखाकर सूचीबद्ध अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। श्रम प्रवर्तन अधि कारी राकेश पाल, वरिष्ठ सहायक केडी पांडे ने जान कारी देते हुए बताया कि गोल्डन आयुष्मान कार्ड बन वाने के लिए पंजीकृत श्रमिक अपना आधार कार्ड श्रमिक पंजीयन कार्ड राशन कार्ड आदि लेकर 6 सितंबर 2021 को कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त इंदिरा नगर रायबरेली में परिवार के साथ आए और गोल्डन आयुष्मान कार्ड बनवा कर शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Next Post

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

(प्रेम […]
👉