(प्रदीप यादव) बहराइच 05 सितम्बर। जनपद में बुखार से पीड़ित मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई इत्यादि का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय मेडि कल कालेज का औचक निरी क्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, चिकित्सा लय के वार्डो, चिल्ड्रेन वार्डो, एल-1(ए), एनआरसी इत्यादि का गहनता से निरीक्षण कर भर्ती मरीजों, तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही चिकित्सालय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्द्द है। जिन मरीजों को आक्सी जन की आवश्यकता है इसकी भी यहां पर्याप्त व्यवस्था है। चिकित्सालय में पर्याप्त साफ-सफाई व सोडियम हाइ पोक्लोराइड के साथ सेनेट ाइज कराने के निर्देश दिये गये है। चिकित्सालय में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं संतोष जनक पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि भोजन में हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ायी जाय। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि संयम से रहे अफवाहों पर किसी प्रकार का ध्यान न दे, लगातार चेकप कराते रहे। यदि किसी को बुखार होता है तो संयम से रहे, साफ सुथ रा वातावरण तैयार करें, भय भीत न हो, स्वास्थ्य व खान – पान पर विशेष ध्यान दे।
बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार करायें। जनपद में समुचित उपचार के लिए भी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाओं इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी गयी है। मा. मुख्यमंत्री योगी आदि त्यनाथ जी द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उन्हें समुचित मात्रा में दवाओं इत्यादि की सुविधा मुहैया करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. ओ.पी. पाण्डेय, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
डीएम ने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
Read Time3 Minute, 29 Second